दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पूर्व शीर्ष युगल खिलाड़ी बारबरा स्ट्राइकोवा ने संन्यास लिया

स्ट्राइकोवा ने बयान जारी कर कहा, "अब तक मुझे सिर्फ एक दुनिया के बारे में पता था जो टेनिस थी. मैंने हमेशा इस शानदार खेल को बेहद प्यार किया."

Barbora Strýcová
Barbora Strýcová

By

Published : May 5, 2021, 12:16 PM IST

Updated : May 5, 2021, 12:22 PM IST

सोफिया (बुल्गारिया): महिला युगल की पूर्व शीर्ष खिलाड़ी और विंबलडन एकल सेमीफाइनल खेल चुकी बारबरा स्ट्राइकोवा ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस से संन्यास की घोषणा की है.

स्ट्राइकोवा ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, "अब तक मुझे सिर्फ एक दुनिया के बारे में पता था जो टेनिस थी. मैंने हमेशा इस शानदार खेल को बेहद प्यार किया."

चेक गणराज्य की इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने इससे पहले अपने गर्भवती होने की घोषणा की थी. वह सितंबर में मां बनेंगी और उनकी इसके बाद टेनिस में वापसी करने की योजना नहीं है.

मैड्रिड ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे डोमीनिक थीम

उन्होंने कहा, "मैंने कभी महामारी के दौरान अपना करियर खत्म करने की योजना नहीं बनाई थी. हालांकि जीवन में कई पल ऐसे होते हैं जिनकी हम योजना नहीं बना पाते और मैं जीवन में मां की अपनी नई भूमिका को लेकर बेहद उत्साहित हूं."

Last Updated : May 5, 2021, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details