दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डेविस कप फाइनल्स के लिए अंतिम-8 टीमें पक्की - नडाल स्पेन

नोवाक जोकोविक की सर्बिया, राफेल नडाल की स्पेन और एंडी मरे की ग्रेट ब्रिटेन की टीम ने डेविस कप के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है.

Davis

By

Published : Nov 22, 2019, 5:27 PM IST

मैड्रिड : टेनिस का विश्व कप कहे जाने वाले डेविस कप की अंतिम-8 टीमें पक्की हो गई हैं. राउंड रोबिन चरण के खत्म होने के बाद अब ये टूर्नामेंट अगले दौर में पहुंच गया है. छह राउंड रोबिन ग्रुप के बाद आठ टीमों ने क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है.

नोवाक जोकोविक की कप्तानी वाली सर्बिया और राफेल नडाल की स्पेन इन आठ टीमों में शामिल है. वहीं एंडी मरे की ग्रेट ब्रिटेन ने भी अंतिम-8 में जगह बना ली है. ग्रेट ब्रिटेन को आगे जाने के लिए काफी हद तक मरे पर निर्भर रहना होगा.

डेविस कप

इन दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा युवा खिलाड़ियों ने भी अपनी टीमों को अंतिम-8 का रास्ता दिखाया है. 20 साल के डेनिस शापोवालोव ने कनाडा और एलेक्स डी मिनाउर ने अनुभवी निक किर्जियोस के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल में जगह दिला दी है.

नोवाक जोकोविक, सर्बिया

23 साल के कारेन खाचानोव और 22 साल के आंद्रे रुबेलेव ने रूस को अगले दौर में जगह दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई.

जर्मनी और अर्जेटीना की टीमें भी अंतिम-8 का दौर खेलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details