दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विंबलडन 2021: 18वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर - टेनिस न्यूज

अंतिम-8 दौर में फेडरर रूस के दूसरे वरीय डेनियल मेदवेदेव और पोलैंड के दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी ह्यूबर्ट हर्काज के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे जिनका सोमवार शाम को होने वाला मैच बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया था.

Federer, young Auger-Aliassime secure quarterfinal berths
Federer, young Auger-Aliassime secure quarterfinal berths

By

Published : Jul 6, 2021, 2:26 PM IST

लंदन: स्विस स्टार रोजर फेडरर 18वीं बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. आठ बार विंबलडन खिताब जीत चुके फेडरर ने अंतिम-16 राउंड में इटली के लोरेंजो सोनेगो को 7-5, 6-4, 6-2 से हराया.

देखिए वीडियो

अंतिम-8 दौर में फेडरर रूस के दूसरे वरीय डेनियल मेदवेदेव और पोलैंड के दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी ह्यूबर्ट हर्काज के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे जिनका सोमवार शाम को होने वाला मैच बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics : एमसी मैरीकॉम और मनप्रीत सिंह बनेंगे भारतीय ध्वज वाहक

वर्ल्ड नंबर-19 कनाडा के फेलिक्स ऑगर-अलियासिम ने पहले और दूसरे सेट में 2-4 से पिछड़ने के बाद वापसी की और तीसरे और चौथे सेट में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को पीछे छोड़ते हुए जर्मनी के इस चौथे वरीय खिलाड़ी को 6-4, 7-6 से हराया.

20 वर्षीय फेलिक्स का सामना अंतिम आठ में सातवीं वरीयता प्राप्त इटली के माटेओ बेरेटिनी से सामना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details