दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इस साल फ्रेंच ओपन में खेलेंगे रोजर फेडरर

20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता इस साल अगस्त में 40 साल के हो जाएंगे. पिछले साल ही उनके घुटने की सर्जरी हुई थी और इसके कारण वह जनवरी के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद से नहीं खेल पाए थे.

By

Published : Apr 19, 2021, 1:47 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 1:53 PM IST

Roger Federer
Roger Federer

पेरिस: स्विटजरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने पुष्टि की है कि वह इस साल वह फ्रंच ओपन और जिनेवा ओपन में भाग लेंगे. 39 साल के फेडरर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है.

उन्होंने लिखा, "आप सबको यह बताते हुए खुशी हो रही है मैं जिनेवा और पेरिस में खेलूंगा. तब तक मैं इस समय का उपयोग ट्रेनिंग के लिए करूंगा. मैं फिर से स्विटजरलैंड में खेलने का और इंतजार नहीं कर सकता."

20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता इस साल अगस्त में 40 साल के हो जाएंगे. पिछले साल ही उनके घुटने की सर्जरी हुई थी और इसके कारण वह जनवरी के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद से नहीं खेल पाए थे.

उसके बाद से वह पिछले महीने दोहा में कतर ओपन में खेले थे, जहां वह क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे.

फ्रेंच ओपन इस साल 30 मई से शुरू होगा, जोकि अपने मूल कार्यक्रम से एक सप्ताह के देरी से शुरू होगा. आयोजनकर्ता चाहते हैं कि दर्शक भी इस टूर्नामेंट में आएं.

COVID-19 के चलते पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी अंपायर अनुपमा हुआ निधन

फेडरर ने पिछली बार 2019 में फ्रेंच ओपन में भाग लिया था, जहां उन्हें सेमीफाइनल में स्पेन के राफेल नडाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

Last Updated : Apr 19, 2021, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details