दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फ्रेंच ओपन: फेडरर और मेदवेदेव दूसरे दौर में पहुंचे - रोजर फेडरर

पहले दौर के एक अन्य मैच में 19वीं सीड इटली के जेनिक सिनर ने फ्रांस के पिएरे-हुगुएस हर्बट को 6-1, 4-6, 6-7(4), 7-5, 6-4 से हराया.

Federer, Medvedev cruise into French Open second round
Federer, Medvedev cruise into French Open second round

By

Published : Jun 1, 2021, 10:03 AM IST

पेरिस: पूर्व नंबर-1 स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर और नंबर-2 रूस के डेनिल मेदवेदेव ने अपने-अपने मुकाबले जीत फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई. आठवीं सीड फेडरर ने उजबेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को 6-2, 6-4, 6-3 से हराया.

फेडरर ने पिछले साल दो बार घुटने की सर्जरी कराई थी और 2020 के ज्यादातर सीजन में वह नहीं खेल सके थे.

मेदवेदेव ने एक अन्य मुकाबले में कजाखस्तान के एलेक्सजांद्रे बुबलिक को 6-3, 6-3, 7-5 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई.

पहले दौर के एक अन्य मैच में 19वीं सीड इटली के जेनिक सिनर ने फ्रांस के पिएरे-हुगुएस हर्बट को 6-1, 4-6, 6-7(4), 7-5, 6-4 से हराया.

34वीं रैंकिंग के जॉन इस्नर ने सैम क्वेरी को 7-6(2), 6-3, 6-4 से जबकि 16वीं सीड नॉर्वे के कैस्पर रूड ने फ्रांस के बेनोएट पाएरे को 5-7, 6-2, 6-1, 7-6(4) से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details