दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फेडरर और डेल पोत्रो के बीच अर्जेंटीना में होगा प्रदर्शनी मैच - फेडरर

रोजर फेडरर और डेल पोत्रो के बीच 20 नवंबर को प्रदर्शनी मैच खेला जाएगा. फेडरर ने एक वीडियो में कहा, 'मैं डेल पोत्रो के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हूं.'

federer and del potro

By

Published : Sep 18, 2019, 3:34 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 1:52 AM IST

पेरिस: रोजर फेडरर और घुटने की चोट के बाद अगले महीने वापसी करने वाले युआन मार्टिन डेल पोत्रो ने घोषणा की है कि वे 20 नवंबर को ब्यूनस आयर्स में प्रदर्शनी मैच खेलेंगे.

फेडरर ने डेल पोत्रो के ट्विटर अकाउंट पर डाले एक वीडियो में कहा, "मैं आप लोगों से सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि मैं एक बार फिर अर्जेंटीना आकर पार्क रोका में अपने मित्र युआन मार्टिन डेल पोत्रो के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हूं.

ब्यूनर्स आयर्स के पार्क रोका स्टेडियम की क्षमता 15,500 दर्शकों की है और इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से डेविस कप मुकाबलों के लिए किया जाता है.

फेडरर और डेल पोत्रो

गौरतलब है कि अर्जेंटीना के 2009 के अमेरिकी ओपन विजेता डेल पोत्रो जून में विंबलडन से पहले क्वीन्स टूर्नामेंट के दौरान दायें घुटने में फ्रेक्चर के बाद से प्रतिस्पर्धी टेनिस नहीं खेले हैं. डेल पोत्रो के स्टाकहोम में 14 से 20 अक्टूबर तक होने वाले एटीपी टूर्नामेंट के साथ वापसी करने की उम्मीद है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 1:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details