दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मियामी ओपन : फेडरर ने चौथे दौर में बनाई जगह, देखिए Video - मियामी ओपन

रोजर फेडरर ने फिलिप क्राजीनोविक को हराकर मियामी ओपन के चौथे दौर में जगह बनाई.

roger federer

By

Published : Mar 27, 2019, 5:43 AM IST

मियामी: स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मियामी ओपन के चौथे दौर में जगह बना ली है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर ने सर्बिया के फिलिप क्राजीनोविक को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से मात दी.

देखिए वीडियो

फेडरर तीन बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब जीत चुके हैं.उन्होंने वर्ल्ड रैंकिंग में 103 पायदान के खिलाड़ी क्राजीनोविक को हराने के लिए एक घंटे और 30 मिनट का समय लिया.

वर्ल्ड नंबर-5 फेडरर ने पूरे मुकाबले में 14 दमदार एस लगाए. अगले दौर में फेडरर का मुकाबला रूस के डेनिल मेदवेदेव से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details