दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Wimbledon: फेडरर और निशिकोरी ने जीत के साथ किया अगले दौर में प्रवेश - Lucas Pouille

विंबलडन के तीसरे दौर में रोजर फेडरर ने लुकास पॉली को और केई निशिकोरी ने स्टीव जॉनसन को हराकप जीत दर्ज की.

विंबलडन

By

Published : Jul 7, 2019, 12:46 PM IST

लंदन:आठ बार के चैंपियन स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है.

37 वर्षीय फेडरर ने शनिवार को फ्रांस के लुकास पॉली को 7-5, 6-2, 7-6 से हराकर ग्रैंड स्लैम में अपनी 350वीं जीत दर्ज की.

रोजर फेडरर vs लुकास पॉली

चौथे दौर में फेडरर का सामना 17वीं सीड इटली के माटिओ बेट्रेनी से होगा, जिन्होंने अर्जेंटीना के डिएगो श्वर्टमैन को 6-7, 7-6, 4-6, 7-6, 6-3 से मात दी है.

अन्य मुकाबलों में आठवीं सीड जापान के केई निशिकोरी ने अमेरिका के स्टीव जॉनसन को 6-4, 6-3, 6-2 से पराजित किया.

केई निशिकोरी VS स्टीव जॉनसन

अगले दौर में निशिकोरी के सामने कजाखिस्तान के मिखाइल कुकुशकिन की चुनौती होगा, जिन्होंने 33वीं सीड जर्मनी के जेन-लीनार्ड स्टर्फ को 6-3, 7-6, 4-6, 7-5 से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details