लंदन:आठ बार के चैंपियन स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है.
37 वर्षीय फेडरर ने शनिवार को फ्रांस के लुकास पॉली को 7-5, 6-2, 7-6 से हराकर ग्रैंड स्लैम में अपनी 350वीं जीत दर्ज की.
चौथे दौर में फेडरर का सामना 17वीं सीड इटली के माटिओ बेट्रेनी से होगा, जिन्होंने अर्जेंटीना के डिएगो श्वर्टमैन को 6-7, 7-6, 4-6, 7-6, 6-3 से मात दी है.
अन्य मुकाबलों में आठवीं सीड जापान के केई निशिकोरी ने अमेरिका के स्टीव जॉनसन को 6-4, 6-3, 6-2 से पराजित किया.
केई निशिकोरी VS स्टीव जॉनसन अगले दौर में निशिकोरी के सामने कजाखिस्तान के मिखाइल कुकुशकिन की चुनौती होगा, जिन्होंने 33वीं सीड जर्मनी के जेन-लीनार्ड स्टर्फ को 6-3, 7-6, 4-6, 7-5 से हराया.