नई दिल्ली: भारतीय फेड कप टीम इस साल की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दुबई जाएगी क्योंकि आईटीएफ ने तीन से सात मार्च तक होने वाले मैचों के लिए इस शहर को नया मेजबान बनाया है.
आईटीएफ ने कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के कारण चीन के डोंगुआन शहर से मैचों को हटाकर दुबई को नया स्थल चुना. पहले एशिया/ओसनिया ग्रुप एक के ये मैच 4 से 8 फरवरी तक खेले जाने थे.
चीन की जगह अब दुबई में आयोजित होगा फेड कप: ITF
कोरोना वायरस के खतरे चलते फेड कप अब चीन के डोंगुआन शहर की जगह दुबई में आयोजित किया जाएगा. ये टूर्नामेंट इस साल मार्च माह में खेला जाएगा.
fed cup
ये भी पढ़े- देश को टेनिस में आगे ले जाने के लिए द्रविड़, गोपीचंद जैसे कोच की जरूरत: पेस
6 टीमें फेड कप प्ले-ऑफ के दो स्थानों के लिए एक दूसरे के सामने होंगी. भारतीय फेड कप कप्तान विशाल उप्पल ने कहा, 'दुबई में खेलने से कोई अंतर नहीं पड़ेगा. लेकिन इससे सानिया मिर्जा को उबरने का काफी समय मिल जाएगा.
Last Updated : Feb 29, 2020, 6:12 PM IST