दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फेड कप का नाम अब होगा बिली जीन किंग कप - US

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी बिली जीन ने उनके सम्मान में फेड कप का नाम बदलने पर कहा है कि ये काफी रोचक है. मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि ये सच है.

बिली जीन किंग कप
बिली जीन किंग कप

By

Published : Sep 17, 2020, 8:28 PM IST

लंदन: फेड कप का नाम बदल कर बिली जीन किंग कप होने जा रहा है. बिली महान टेनिस खिलाड़ी और महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की संस्थापक रही हैं. 76 साल की बिली ने एकल तथा युगल मुकाबले मिलाकर उन्होंने कुल 39 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.

बिली ने कहा, "ये काफी रोचक है. मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि ये सच है. फिर मेरा दिमाग उस तरफ जाता है जो मैं हासिल करना चाहती थी. ये एक बेहतरीन सम्मान है और मैं इसके लिए आभारी हूं."

जीन अमेरिकी टीम का भी हिस्सा थीं जिसने 1963 में उद्घाटन फेडरेशन कप जीता था.

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी बिली जीन

उन्होंने कहा, "मुझे 1963 में पहला फेडेरेशन कप याद है. मुझे इतिहास पसंद है. मुझे याद है कि मैंने कहा था कि हमें ये जीतना है, हमें पहला संस्करण जीतना है, ये ऐतिहासिक है. हमने जीता भी था. वो काफी विशेष था."

फेड कप महिलाओं का एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है. इसकी शुरुआत 1963 में हुई थी. अमेरिका इस टूनार्मेंट की सबसे सफल टीम है. उसने 18 बार ये खिताब जीता है.

एक खिलाड़ी के तौर पर बिली ने सात बार फेड कप जीता है और चार बार अमेरिका की कप्तान रहते हुए.

फेड कप के साथ बिली जीन किंग

किंग ने लंबे समय तक एटीपी और डब्ल्यूटीए के विलय की भी वकालत की है, जिसमें रोजर फेडरर ने अपना समर्थन जताते हुए अप्रैल में ट्वीट किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details