दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मोंटे कार्लो मास्टर्स: फोगनिनी ने जीता खिताब, लाजोविक को 6-3, 6-4 से हराया - लाजोविक

फेबियो फोगनिनी ने दूसान लाजोविक को हरा मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता. 6-3, 6-4 से फोगनिनी ने ये फाईनल मुकाबला अपने नाम किया.

फेबियो फोगनिनी

By

Published : Apr 21, 2019, 11:17 PM IST

रोक्वेबर्न-कैप-मार्टिन: इटली के फेबियो फोगनिनी ने सर्बिया के दूसान लाजोविक को 6-3, 6-4 से हराकर मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट खिताब जीत लिया. फोगनिनी का यह पहला एटीपी मास्टर्स-1000 खिताब है.

देखिए वीडियो

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वर्ल्ड नंबर-18 फोगनिनी ने सेमीफाइनल में वल्र्ड नंबर-2 स्पेन के राफेल नडाल को हराया था और अब उन्होंने खिताब भी अपने नाम कर लिया है.

फोगनिनी 1977 के बाद यह खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी हैं. उनसे पहले कोराडो बाराजुटी ने यह खिताब अपने नाम किया था. 13वीं सीड फोगनिनी 1999 में गुस्टावो क्यूर्टन के बाद से यह खिताब जीतने वाले सबसे कम सीड के खिलाड़ी हैं.

फेबियो फोगनिनी

31 वर्षीय फोगनिनी ने अपने खिताबी सफर तक का रास्ता तय करने के लिए मौजूदा एटीपी फाइनल चैम्पियन एलेक्जेंदर ज्वेरेव को और 11 बार यहां खिताब जीतने वाले स्पेन के रफाल नडाल को मात दी थी.

फोगनिनी पिछले 17 सीरीज टूर्नामेंटों में आठवें ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपना पहला एटीपी मास्टर्स-1000 खिताब जीता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details