न्यूयार्क:वर्ल्ड नंबर-3 डॉमिनिक थीम अमेरिका ओपन के दूसरे दौर में भारत के सुमीत नागल के खिलाफ मैच खेल रहे थे तब वो गुस्सा हो गए थे और इस कारण मैच अधिकारी ने उनसे एनर्जी ड्रिंग को कैंन की जगह कप में भरकर पीने को कहा. मैच के दौरान अधिकारी ने कहा कि एनर्जी ड्रिंक कोर्ट पर प्रायोजक संबंधी कारणों से नहीं आ सकती और ये सलाह दी गई की ड्रिंक को कप में डालकर थीम को दिया जाए.
सेट्स के बीच थीम को कहते हुए सुना गया, "मुझे एक प्लेन कप दीजिए. मैं किसी तरह इसे ढक कर उसे इसमें डाल लूंगा. आप लोग डोपिंग संबंधी नियमों को लेकर काफी सख्त हो और आप चाहते हो कि मैं कैन को बाहर कर दूं और आप मुझे एक कप में उसे डालकर देंगे. ये क्या है? एक प्लेन कप लेकर आइए और उसमें भर दीजिए."