मेलबर्न:पिछले साल के उप विजेता डोमीनिक थीम कलाई की गंभीर चोट से उबरने की प्रक्रिया से गुजरने के कारण इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे.
आस्ट्रिया का यह 28 वर्षीय खिलाड़ी जून में मार्लोका में दूसरे दौर में हार के बाद से प्रतिस्पर्धी टेनिस नहीं खेला है. वह सितंबर में अमेरिकी ओपन में अपने खिताब का बचाव करने भी नहीं उतरे थे.
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और नौ बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को लेकर संदेह की स्थिति बनी हुई है क्योंकि उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण की अपनी स्थिति को लेकर चुप्पी साथ रखी है.
राफेल नडाल, आंद्रे रूबलेव और डेनिस शापोवालोव हाल के हफ्तों में कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उबर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने का फैसला लेने की आजादी है'
वहीं दूसरी ओर नाओमी ओसाका मंगलवार को मेलबर्न हवाई अड्डे पर पहुंची जिससे पेशेवर टेनिस में उनकी वापसी की इच्छा के संकेत मिलते हैं. नाओमी ने सितंबर से पेशेवर टूर पर हिस्सा नहीं लिया है.
गत ऑस्ट्रेलिया ओपन महिला चैंपियन नाओमी को अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में 18 साल की कनाडा की लेला फर्नांडेज के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी जो बाद में टूर्नामेंट की उप विजेता बनी थी.
24 साल की नाओमी ने आंखों में आंसुओं के साथ घोषणा की थी कि वह अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए खेल से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले रही हैं.
सितंबर से पेशेवर सर्किट से दूर चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता नाओमी ने 2019 और 2021 में ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीता था.