बार्सिलोना:डोमिनिक थिएम ने पसंदीदा और 11 बार के चैंपियन राफेल नडाल को बार्सिलोना ओपन से बाहर कर दिया और शनिवार के सेमीफाइनल में 6-4, 6-4 से शानदार जीत के साथ पिछले साल के फ्रेंच ओपन फाइनल में स्पैनियार्ड द्वारा अपनी हार का बदला लिया.
बार्सिलोना ओपन : 11 बार के चैंपियन राफेल नडाल की सेमीफाइनल में हार - Dominic Thiem
11 बार बार्सिलोना ओपन का खिताब अपने नाम करने वाले राफेल नडाल को इस बार सेमीफाइनल में उलटफेर का शिकार होना पड़ा. अंतिम चार के मुकाबले में नडाल को ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने हराया.
ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी को रविवार को फाइनल में 23 साल के डेनियल मेदवेदेव से मुकाबला करना है. थिएम ने दुनिया के नंबर दो नडाल के खिलाफ अपने आखिरी दो मैच रोलांड गैरोस में और साथ ही यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में एक रोमांचक पांच-सेटर मैच हारा था , लेकिन उन्होंने पिछले साल मैड्रिड ओपन में मल्लिकटन को हराकर स्पेनिश धरती पर अपना आखिरी मैच जीता था.
एटीपी फाइनल्स की मेजबानी करेगा ट्यूरिन का पाला एल्पिटोर स्टेडियम
विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज डोमिनिक थिएम ने नडाल के पहले सेट में 3-2 की बढ़त लेने के बावजूद हरा दिया.