मेलबर्न : दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल इससे पहले किसी भी टूर्नामेंट में डोमिनिक थीम से हारे नहीं थे. डोमिनिक थीम ने राफेल नडाल को रोमांचक मुकाबले में 7-6, 7-6, 4-6, 7-6 से हराया. इस मैच के विजेता का सामना सेमीफाइनल में अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा. डोमिनिक थीम और राफेल नडाल के बीच ये मुकाबला 4 घंटे और 10 मिनट तक चला.
अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने वावरिंका को हराया
इससे पहले जर्मनी के युवा खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने एक सेट से पिछड़ने के बावजूद अनुभवी स्टान वावरिंका को हराकर पहली बार ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. सातवीं वरीयता प्राप्त ज्वेरेव ने 2014 के चैम्पियन वावरिंका को 1-6, 6-3, 6-4, 6-2 से मात दी.
डोमिनिक थीम ने राफेल नडाल को हराया
अब उनका सामना आस्ट्रिया के पांचवीं वरीयता प्राप्त डोमिनिक थीम से होगा. ज्वेरेव ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपनी हर जीत पर दस हजार डॉलर ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से पीड़ितों को दे रहे हैं.