बीजिंग :रविवार को ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने चीन ओपन के फाइनल मुकाबले में ग्रीस के स्टेफानोज सितसिपास का सामना किया था. इस मुकाबले में उनकी शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही लेकिन बाद में उन्होंने सितसिपास को 3-6, 6-4, 6-1 से हरा दिया और खिताब अपने नाम कर लिया.
डोमिनिक थीम ने स्टेफानोज सितसिपास को हराया, जीता चीन ओपन का खिताब - डोमिनिक थीम
डोमिनिक थीम ने स्टेफानोज सितसिपास को 3-6, 6-4, 6-1 से हरा कर चीन ओपन का खिताब अपने नाम किया. उन्होंने पहली बार एशिया में कोई टाइटल जीता है.
ये टाइटल थीम के लिए इस साल का चौथा टाइटल था. उन्होंने इंडियन वेल्स, बार्सिलोना और ऑस्ट्रिया में भी खिताब जीता था. थीम ने सेमीफाइनल में करेन खचानोव को हराया था.
यह भी पढ़ें- जानें किस महीने में होगी अनम-असासुद्दीन की शादी, सानिया मिर्जा ने दी जानकारी
साल 2018 में दोनों के बीच पांच पर फाइनल मुकाबले खेले गए थे. इस साल का ये पहला फाइनल मुकाबला था जो इन दोनों खिलाड़ियों के बीच खेला गया. थीम ने छह मुकाबलों में चार बार जीत हासिल की और सितसिपास ने दो बार जीत का स्वाद चखा है.