दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेनिस रैंकिंग : जोकोविच की बादशाहत कायम, बार्टी भी टॉप पर बरकरार - Djokovic's reign continues

ताजा जारी हुई एटीपी रैंकिंग्स में सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच 10220 अंको के साथ पहले स्थान पर कायम हैं.

ON TOP
ON TOP

By

Published : Mar 3, 2020, 1:00 PM IST

नई दिल्ली: सर्बिया के नोवाक जोकोविच और ऑस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी ताजा टेनिस रैंकिंग में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं.

नोवाक जोकोविच

डब्ल्यूटीए की ताजा महिला वर्ग की रैंकिंग में बार्टी 8717 प्वाइंटस के साथ टॉप पर बरकरार हैं, जबकि रोमानिया की सिमोना हालेप 6076 प्वाइंटस के साथ दूसरे नंबर पर है.

एश्लेग बार्टी

स्विटजरलैंड की बेलिंडा बेनकिक को ही केवल फायदा हुआ है और वे टॉप-10 में एक पायदान आगे बढ़कर नौवें से आठवें नंबर पर पहुंच गई हैं. बेनकिक ने 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता अमेरिका की दिग्गज सेरेना विलियम्स को पीछे छोड़ दिया है.

डोमीनिक थीम

रूस की स्वेटलाना कुज्नेसोवा 14 स्थानों की छलांग लगाकर 32वें, जबकि ब्रिटेन की हीटर वाटसन 20 स्थानों की लंबी छलांग के साथ 49वें नंबर पर पहुंच गई हैं.

ये भी पढ़ें- जोकोविच ने पांचवी बार दुबई चैंपियनशिप का खिताब जीता, सितसिपास को फाइनल में दी मात

एटीपी रैंकिंग में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. 26 वर्षीय थीम ने 7045 प्वाइंटस के साथ स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया है.

एटीपी रैंकिंग

एटीपी रैंकिंग में छह मई 2019 के बाद से जोकोविच, राफेल नडाल और फेडरर का ही कब्जा था.

पिछले सप्ताह ही दुबई मास्टर्स का खिताब जीतने वाले जोकोविच 10220 प्वाइंटस के साथ शीर्ष पर बरकरार है जबकि नडाल 9850 प्वाइंटस के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details