मेलबर्न : विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फाइनल मुकाबले में चौथी सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव को हराकर नौवां ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने के बाद कहा कि वे चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलियन ओपन से उनका लव अफेयर ऐसे ही चलता रहे.
WATCH : नौवां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के बाद कुछ ऐसा रहा जोकोविच का रिएक्शन जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए रविवार को यहां नौवीं बार पुरुष एकल फाइनल में हिस्सा लेते हुए डेनिल मेदवेदेव को हराकर नौवीं बार खिताब जीता.
जोकोविच ने दमदार सर्विस और रिटर्न के अलावा बेसलाइन पर दबदबा बनाते हुए मेदवेदेव को 7-5, 6-2, 6-2 से हराकर मेलबर्न पार्क में लगातार तीसरा खिताब जीता.
जोकोविच ने कहा, "मैं इस कोर्ट को धन्यवाद देना चाहता हूं और मैं रॉड लेवर एरिना को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं आपको हर साल अधिक से अधिक प्यार करता हूं. ये लव अफेयर ऐसे ही चलता रहे."
इस दौरान जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों की भी प्रशंसा की जिनकी वजह से कोविड-19 महामारी के बीच ये आयोजन संभव हो पाया.
नोवाक जोकोविच और डेनिल मेदवेदेव
उन्होंने कहा, "पिछले महीने में जो कुछ हुआ है, उसके बारे में बहुत सारी मिश्रित भावनाएं हैं, जो कि टेनिस खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया में आने (कोरोनोवायरस महामारी के दौरान) के साथ हैं. लेकिन मुझे लगता है कि जब हम इसे देखते हैं तो अंत में, यह आयोजकों के लिए एक सफल टूर्नामेंट था. मैं टेनिस ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख - क्रेग टीली को बधाई देना चाहता हूं. उन्होंने (ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजक) बड़ा प्रयास किया हैं. ये आसान नहीं था. हर एक मुकाम पर इसमें तरह तरह की मुश्किलें थी. लोकिन इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन करने के लिए उन्हें खुद पर गर्व होना चाहिए."
जोकोविच ने मेदवेदेव के बारे में कहा, "कोर्ट पर, मेदवेदेव वाकई में सबसे कठिन खिलाड़ियों में से एक है जिसका सामना मैंने अपने जीवन में कभी किया है. ये बस वक्त की बात है जब आप (मेदवेदेव) ग्रैंड स्लैम जीतने जा रहे हैं और ये पक्की बात है. लेकिन इसके लिए तुम्हें कुछ और साल इंतजार करना होगा."