दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ब्लॉकबस्टर फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में जोकोविच ने सितसिपास को हारकर मारी फाइनल में एंट्री - rafael Nadal news

सेमीफाइनल में जीत के बाद जोकोविच ने राफेल नडाल के साथ खेले जाने वाले फाइनल को लेकर कहा कि "ये राफा का घर है"

Djokovic to face nadal in  french open Final
Djokovic to face nadal in french open Final

By

Published : Oct 10, 2020, 7:03 AM IST

Updated : Oct 10, 2020, 7:20 AM IST

पेरिस:विश्व नंबर एक सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने स्टेफानोस सितसिपास पर एक रोमांचक मुकाबले में 6-3, 6-2, 5-7, 4-6, 6-1 से जीत दर्ज की. वहीं दूसरी ओर सेमीफाइनल में 'किंग ऑफ क्ले' कहे जाने वाले राफेल नडाल ने अपनी बादशाहत कायम करते हुए डिएगो श्वार्ट्जमैन को 6-3, 6-3, 7-6 (7/0) से हाराकर अपने 13वें फ्रेंच ओपन फाइनल में जगह बनाई है.

देखिए वीडियो

एक ओर जोकोविच, 2016 के फ्रेंच ओपन चैंपियन, पेरिस में अपने पांचवां फाइनल खेलेंगे वहीं ये नडाल का 13वां फ्रेंच ओपन फाइनल होगा.

इन दोनों के बीच ये मुकाबला रविवार को खेला जाएगा जहां जोकोविच अपना 18वां मेजर जीत सकते हैं और हाफ सेंचुरी में सभी मेजर को 2-2 बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी भी बन सकते हैं.

दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी राफेल नडाल रोजर फेडरर के 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं.

जोकोविच 15 साल में रोलांड गैरोस में नडाल को हराने वाले केवल दो खिलाड़ी में से एक हैं.

सेमीफाइनल में जीत के बाद जोकोविच ने कहा कि "ये राफा का घर है,"

बता दें कि ये मुकाबला इस जोड़ी का 56वां कैरियर क्लैश और 27वां स्लैम फाइनल होगा.

जोकोविच ने आगे कहा, "मेरे पास जीतने का मोटीवेशन है. मैंने उसे 2015 में क्वार्टर फाइनल में हराया था लेकिन नडाल को क्ले पर खेलना - ये सबसे बड़ी चुनौती होगी."

जोकोविच ने आगे कहा, "मुझे नहीं लगता कि ये मेरे जीवन का अब तक का सबसे बड़ा मैच है. मुझे लगता है कि मेरे जीवन के कुछ और मैच ज्यादा बड़े मैच थे."

सेमीफाइनल मुकाबले में हार के बाद सितसिपास ने कहा, "मुझे लगता है कि नोवाक सबसे मुश्किल विरोधियों में से एक हैं जिनका मैंने अपने पूरे जीवन में सामना किया है."

Last Updated : Oct 10, 2020, 7:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details