पेरिस:विश्व नंबर एक सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने स्टेफानोस सितसिपास पर एक रोमांचक मुकाबले में 6-3, 6-2, 5-7, 4-6, 6-1 से जीत दर्ज की. वहीं दूसरी ओर सेमीफाइनल में 'किंग ऑफ क्ले' कहे जाने वाले राफेल नडाल ने अपनी बादशाहत कायम करते हुए डिएगो श्वार्ट्जमैन को 6-3, 6-3, 7-6 (7/0) से हाराकर अपने 13वें फ्रेंच ओपन फाइनल में जगह बनाई है.
एक ओर जोकोविच, 2016 के फ्रेंच ओपन चैंपियन, पेरिस में अपने पांचवां फाइनल खेलेंगे वहीं ये नडाल का 13वां फ्रेंच ओपन फाइनल होगा.
इन दोनों के बीच ये मुकाबला रविवार को खेला जाएगा जहां जोकोविच अपना 18वां मेजर जीत सकते हैं और हाफ सेंचुरी में सभी मेजर को 2-2 बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी भी बन सकते हैं.
दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी राफेल नडाल रोजर फेडरर के 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं.
जोकोविच 15 साल में रोलांड गैरोस में नडाल को हराने वाले केवल दो खिलाड़ी में से एक हैं.