दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पेरिस मास्टर्स में नहीं खेलेंगे जोकोविच, बताई ये वजह - पेरिस मास्टर्स

जोकोविच ने कहा, "मैं पेरिस में नहीं खेलूंगा क्योंकि मैं अपनी अंकतालिका में कुछ जोड़ नहीं सकता, लेकिन मैं विएना और लंदन जाऊंगा.''

Novak Djokovic
Novak Djokovic

By

Published : Oct 21, 2020, 8:36 PM IST

बेलग्रेड: विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने कहा है कि वह इस सीजन में पेरिस मास्टर्स में अपने खिताब का बचाव नहीं करेंगे. जोकोविच ने कहा है कि उनके पास एटीपी टूर पर अंक गंवाने को नहीं हैं इसलिए वो पेरिस मास्टर्स में नहीं खेलेंगे.

पेरिस मास्टर्स क्राउन के साथ नोवाक जोकोविच

जोकोविच ने एक अखबार से बात करते हुए कहा, "मैं पेरिस में नहीं खेलूंगा क्योंकि मैं अपनी अंकतालिका में कुछ जोड़ नहीं सकता, लेकिन मैं विएना और लंदन जाऊंगा.''

बताते चलें कि जोकोविच ने पिछले साल ही राफेल नडाल को हराकर अपना 36वां पेरिस मास्टर्स खिताब जीता था. उन्होंने कहा कि वह इस साल के अंत में खेलेंगे ताकि नडाल और अपने बीच में अंतर बनाए रखें.

उन्होंने कहा, "मैं विएना में 500 अंक तक जीत सकता हूं क्योंकि मैं वहां पिछले साल नहीं खेला था और लंदन में भी काफी अंक उपलब्ध होंगे. यह मेरी प्राथमिकता नहीं है. मेरी कोशिश है कि मैं जितने अंक हासिल कर सकूं करूं ताकि मैं अपने में और मेरा पीछा कर रहे खिलाड़ी में अंतर बनाए रख सकूं.''

Novak Djokovic and Rafael Nadal

उन्होंने कहा, "मैं इतिहास में उस खिलाड़ी के तौर पर पहचाना बनाना चाहता हूं जो एटीपी टूर पर ज्यादा सप्ताह तक बना रहे और इसके लिए जो होगा मैं हो करूंगा. नडाल पेरिस में खेलें या नहीं इससे कुछ नहीं बदलेगा क्योंकि यह मेरे हाथ में है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details