दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले प्रदर्शनी टूर्नामेंट में खेलेंगे जोकोविच, नडाल और सेरेना - Adelaide

साउथ ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले प्रदर्शनी टूर्नामेंट में नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल, सेरेना विलियम्स, डोमिनीक थिएम, सिमोना हालेप और नाओमी ओसाका जैसे स्टार खिलाड़ी भाग लेंगे.

ऑस्ट्रेलियन ओपन
ऑस्ट्रेलियन ओपन

By

Published : Jan 9, 2021, 9:33 PM IST

कैनबरा: विश्व के टॉप टेनिस खिलाड़ी आठ फरवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले साउथ ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शनी टूर्नामेंट में खेलेंगे.

वर्ल्ड नंबर-1, सर्बिया के नोवाक जोकोविच, स्पेन के राफेल नडाल और 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता अमेरिकी की सेरेना विलियम्स 29 जनवरी को प्रदर्शनी टूर्नामेंट में भाग लेने से पहले एडिलेड में क्वारंटीन होंगे. यह प्रदर्शनी टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले का एक आधिकारिक प्रीव्यू होगा.

एक दिन का यह टूर्नामेंट साउथ ऑस्ट्रेलिया की राजधानी एडिलेड में खेली जाएगी. इसमें कुल आठ खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसमें पुरुष और महिला वर्ग में टॉप तीन खिलाड़ी होंगे. डोमिनीक थिएम, सिमोना हालेप और नाओमी ओसाका भी इसमें भाग लेंगे. बाकी खिलाड़ियों की घोषणा बाद में की जाएगी.

केनिन ने अबुधाबी ओपन में यैंग को हराया

टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को एक बयान में बताया कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का समूह 14 जनवरी से यहां आना शुरू कर देगा और वे 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में रहेंगे.

सेरेना विलियम्स

इस प्रदर्शनी टूर्नामेंट के बाद आठ से 21 फरवरी तक मेलबर्न पार्क में ऑस्ट्रेलियन ओपन खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details