बेलग्रेड: विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच जर्मनी के मैट्स मोराइंग को हराकर मंगलवार को बेलग्रेड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. जोकोविच ने विश्व रैंकिंग में 253वें स्थान पर मौजूद मोराइंग को लगातार सेटों में 6-2, 7-6(4) से हराया.
जोकोविच की इस सीजन में यह 17वीं जीत है. क्वार्टर फाइनल में जोकोविच का सामना अर्जेटीना के फेडेरिको कोरिया से होगा जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में सर्बिया के मार्को टोपो को 4-6, 6-2, 6-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.