दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जोकोविच के पास मुझसे ज्यादा खोने को है : डेनिल मेदवेदेव - Australian open men's single semi final

मेदवेदेव ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में फाइनल में जोकोविच की चुनौती को लेकर कहा कि मेरे से ज्यादा उनके (जोकोविच) ऊपर दबाव होगा क्योंकि उनके पास खोने के लिए काफी कुछ दांव पर है.

'Djokovic has more to lose than me' - Medvedev ahead of Australian Open final
'Djokovic has more to lose than me' - Medvedev ahead of Australian Open final

By

Published : Feb 19, 2021, 6:52 PM IST

मेलबर्न :नडाल को ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर करने वाले ग्रीक के स्टेफनोस सितसिपास को फिर से उसी स्कोरलाइन का सामना जिससे उबर कर उन्होंने 20 बार के चैंपियन नडाल को हराया था लेकिन इस बार वो निखर कर बाहर नहीं आ सके औप रूस के डेनिस मेदवेदेव के हाथों हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद मेदवेदेव ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में फाइनल में जोकोविच की चुनौती को लेकर कहा कि मेरे से ज्यादा उनके (जोकोविच) ऊपर दबाव होगा क्योंकि उनके पास खोने के लिए काफी कुछ दांव पर है.

ये भी पढ़े : Australian Open : कारात्सेव को हराकर फाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच

डेनिस मेदवेदेव ने कहा, "सबसे पहली बात तो ये है कि मुझपर कोई प्रेशर नहीं है क्योंकि वो ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचकर कभी हारे नहीं हैं तो बेशक उनके ऊपर अपनी साख बचाने का प्रेशर है. इसके अलावा उनको रोजर और राफा के साथ ग्रैंड स्लैम टैली भी कम्पीट करना है तो उनपर दबाव होगा. वो मुझसे ज्यादा अनुभवी हैं इसलिए उनके पास मुझसे ज्यादा खोने को है."

ये भी पढ़े : Australian Open : मेदवेदेव ने सितसिपास को हराकर फाइनल में बनाई जगह

सितसिपास के साथ मुकाबले को लेकर मेदवेदेव ने कहा, "ये मुकाबला आसान नहीं था क्योंकि हमने उनको (सितसिपास) नडाल के खिलाफ खेलते देखा था और उसमें भी वहीं स्कोरलाइन थी जो आज के मुकाबले में थी. तीसरे सेट में राफा डॉमिनेट कर रहे थे लेकिन वो मुकाबले नहीं जीत सके. इसलिए मुझे भी तीसरे सेट में डर लग रहा था क्योंकि ये सेमीफाइनल मुकाबला था. लेकिन मैं खुश हूं कि मैं जीता खासकर करीबी मामलों में मैंने अच्छा खेला."

ABOUT THE AUTHOR

...view details