रोक्यूब्रुने काप मार्टिन (फ्रांस): नोवाक जोकोविच को मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में ब्रिटेन के डान इवांस के हाथों हार का सामना करना पड़ा जबकि स्पेन के राफेल नडाल जीत के साथ इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी जोकोविच का ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद यह पहला टूर्नामेंट है और उन्हें 2021 में पहली हार का सामना करना पड़ा है.
इवांस ने जोकोविच को 6-4, 7-5 से हराकर पहली बार मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के अंतिम आठ में जगह बनाई.
30 वर्षीय इवांस का अगले दौर में सामना डेविड गोफिन से होगा जिन्होंने पांचवीं सीड एलेक्सजेंडर ज्वेरेव को 6-4 7-6 (9-7) से हराया.