दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सितसिपास को हराकर नोवाक जोकोविच ने तीसरी बार जीता मेड्रिड ओपन - नोवाक जोकोविच

सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को 6-3, 6-4 से हराते हुए मेड्रिड ओपन खिताब तीसरी बार अपने नाम कर लिया. 2003 में पेशेवर बनने के बाद से जोकोविच 74 खिताब जीत चुके हैं.

Novak Djokovic

By

Published : May 13, 2019, 12:06 PM IST

मेड्रिड : वर्ल्ड नम्बर-1 जोकोविच ने सितसिपास पर जीत हासिल करने के लिए एक घंटे 32 मिनट समय लिया. जोकोविच ने स्पेनिश राजधानी में इससे पहले 2011 और 2016 में खिताबी जीत हासिल की थी.

मेड्रिड ओपन की ट्रॉफी के साथ नोवाक जोकोविच

मैच के बाद जोकोविच ने कहा, "ग्रैंड स्लैम के बाद ये सबसे बड़े टूर्नामेंट हैं. ये काफी अहम जीत है और मैं इससे काफी खुश हूं." जोकोविच बीते 250 सप्ताह से एटीपी रैंकिंग में नम्बर-1 पर काबिज हैं और वो मेड्रिड ओपन के माध्यम से इस साल का अपना दूसरा खिताब जीतने में सफल रहे.

33 एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब

31 साल के जोकोविच ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था. अब उनके नाम 33 एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब हैं. स्पेनिश स्टार रफाल नडाल ने भी इतने ही मास्टर्स खिताब जीते हैं. सितसिपास और जोकोविच की ये अब तक की दूसरी भिड़ंत थी. जोकोविक को कनाडा मास्टर्स के अंतिम-16 राउंड में इस उभरते हुए ग्रीक खिलाड़ी से हार मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details