दुबई:दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फ्रांस के जाएल मोंफिल्स के खिलाफ लगातार तीन मैच प्वाइंटस बचाते हुए यहां जारी दुबई चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया.
जोकोविच ने शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मोंफिल्स को 2-6, 7-6 (10-8), 6-1 से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. फाइनल में जोकोविच का सामना स्टेफानोस सितसिपास से होगा.
जोकोविच ने इस जीत के बाद कहा कि आपको पता है कि पीछे जाने को कोई रास्ता नहीं है, तो आपको जंप करना होगा और संघर्ष के लिए रास्ता निकालना होगा.
मेरा मानना है कि अगर खुद पर विश्वास करते हैं तो आप इसे हासिल कर सकते हैं और ये कुछ ऐसा है,जिससे मुझे मदद मिली.
जोकोविच का इस सीरीज में सितसिपास के खिलाफ 2-2 का रिकॉर्ड है. सितसिपास लगातार दूसरी बार इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे है. सितसिपास को पिछले साल यहां फाइनल में रोजर फेडरर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
वहीं महिला वर्ग में पेट्रो क्विटोवा ने तीन सेट तक चले संघर्षपूर्ण मैच में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एशलीग बार्टी को हराकर कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला बेलारूस की आर्यना साबलेंका से होगा.
दो बार की विंबलडन विजेता क्विटोवा ने बार्टी को 6-4, 2-6, 6-4 से हराया और अपने करियर में 37वीं बार डब्ल्यूटीए फाइनल में जगह बनाई.