दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दुबई टेनिस चैम्पियनशिप: मोंफिल्स को हारकर फाइनल में पहुंचे जोकोविच - नोवाक जोकोविच

दुबई चैम्पियनशिप में जाएल मोंफिल्स को 2-6, 7-6 (10-8), 6-1 से मात देकर नोवाक जोकोविच ने फाइनल में प्रवेश किया है.

into finals
into finals

By

Published : Feb 29, 2020, 3:20 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 11:16 PM IST

दुबई:दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फ्रांस के जाएल मोंफिल्स के खिलाफ लगातार तीन मैच प्वाइंटस बचाते हुए यहां जारी दुबई चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया.

देखिए हाईलाइट्स

जोकोविच ने शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मोंफिल्स को 2-6, 7-6 (10-8), 6-1 से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. फाइनल में जोकोविच का सामना स्टेफानोस सितसिपास से होगा.

नोवाक जोकोविच

जोकोविच ने इस जीत के बाद कहा कि आपको पता है कि पीछे जाने को कोई रास्ता नहीं है, तो आपको जंप करना होगा और संघर्ष के लिए रास्ता निकालना होगा.

नोवाक जोकोविच

मेरा मानना है कि अगर खुद पर विश्वास करते हैं तो आप इसे हासिल कर सकते हैं और ये कुछ ऐसा है,जिससे मुझे मदद मिली.

ये भी पढ़ें- टोक्यो ओलम्पिक खेलों का आयोजन तय कार्यक्रम पर हो हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं : बाख

जोकोविच का इस सीरीज में सितसिपास के खिलाफ 2-2 का रिकॉर्ड है. सितसिपास लगातार दूसरी बार इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे है. सितसिपास को पिछले साल यहां फाइनल में रोजर फेडरर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

मैच का स्कोरकार्ड

वहीं महिला वर्ग में पेट्रो क्विटोवा ने तीन सेट तक चले संघर्षपूर्ण मैच में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एशलीग बार्टी को हराकर कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला बेलारूस की आर्यना साबलेंका से होगा.

दो बार की विंबलडन विजेता क्विटोवा ने बार्टी को 6-4, 2-6, 6-4 से हराया और अपने करियर में 37वीं बार डब्ल्यूटीए फाइनल में जगह बनाई.

Last Updated : Mar 2, 2020, 11:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details