रोम: दो सप्ताह पहले यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल से बाहर होने वाले नोवाक जोकोविच ने वहीं से अपनी परफॉर्मेंस की शुरूआत करते हुए रोम ओपन का 5वां खिताब अपने नाम किया है.
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने 36वें मास्टर्स का ताज हासिल करते हुए स्पेन के राफेल नडाल को भी पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने फोरो इटालिको में खेले जा रहे फाइनल में डिएगो श्वार्ट्जमैन को 7-5, 6-3 से हराया.
जोकोविच ने कहा, "पेरिस के बारे में बात करता हूं तो मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं कि ये टूर्नामेंट काफी अच्छा रहा. एक और बड़ा खिताब और मैं बहुत खुश हूं."
जोकोविच ने आगे कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैंने पूरे सप्ताह अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेला है, लेकिन मुझे लगता है कि जब मुझे निर्णायक क्षणों में इसकी आवश्यकता थी तो मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेला."
जोकोविच ने जीते 36 एटीपी करियर टाइटल जोकोविच ने इस साल 32 मैचों में 31 जीत के साथ अपने रिकॉर्ड को आगे बढ़ाया है, जिसमें उनका एकमात्र नुकसान यूएस ओपन रहा है. बता दें कि लाइन्स वूमेन के गले में बॉल लगने की वजह से उनको यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल से बाहर कर दिया गया था.
हालांकि जोकोविच को मिलने वाली चुनौती कोई कमजोर चुनौती नहीं थी उनका सामना श्वार्ट्जमैन से हुआ था जिन्होंने फाइनल में 9 बार के टूर्नामेंट विजेता राफेल नडाल को हराया था.
अच्छी शुरूआत मिलने के बावजूद श्वार्ट्जमैन उसे जारी नहीं रख सके और वो 17 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच के खिलाफ 5-0 से करियर लीड में भी पिछड़ते जा रहे हैं.
जोकोविच के लिए हालांकि उनके 10 रोम फाइनलल में ये 5वीं जीत थी और 2015 के बाद से पहली खिताब जीत थी. इससे पहले वो एंडी मरे, राफेल नडाल के हाथों फाइनल में हारकर रनरअप बन कर रह गए थे.
जोकोविच ने मैच के बाद कहा, "ये काफी बेहतर हफ्ता रहा है, मैने अपना बेस्ट टेनिस नहीं खेला, लेकिन मैं खुश हूं."