दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अब मुझे पता है कि वो किंग ऑफ क्ले क्यों कहलाते हैं: जोकोविच

जोकोविच ने कहा, "आज आपने मुझे बताया कि आप किंग ऑफ क्ले क्यों हो. मैंने ये खुद अनुभव किया है. मेरे लिए ये मैच काफी मुश्किल था, जाहिर सी बात है कि मैं जिस तरह से खेला उससे मैं खुश नहीं हूं, लेकिन मुझे एक बेहतर खिलाड़ी ने हराया है."

Djokovic address Press afer defeat in French open final
Djokovic address Press afer defeat in French open final

By

Published : Oct 12, 2020, 1:13 PM IST

पेरिस: विश्व के नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच क्ले कोर्ट पर स्पेन के राफेल नडाल से पार नहीं पा पाए. नडाल ने फ्रेंच ओपन के फाइनल में जोकोविच को एकतरफा मुकाबले में सीधे सेटों में मात दी जिसके बाद जोकोविच नडाल के लिए कसीदे पढ़ रहे हैं. नडाल ने जोकोविच को 6-0, 6-2, 7-5 से मात दे कर अपना 13वां फ्रेंच ओपन खिताब जीता. ये उनके करियर का कुल 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब है और इसी के साथ उन्होंने स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर की बराबरी कर ली है.

देखिए वीडियो

मैच के बाद जोकोविच ने कहा, "आप जो इस कोर्ट पर कर रहे थे वो अविश्वसनीय है. अपने पूरे करियर के दौरान आप शानदार खिलाड़ी रहे हैं."

जोकोविच अपने करियर के 18वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में थे लेकिन किंग ऑफ क्ले नडाल ने ऐसा नहीं होने दिया. अगर जोकोविच जीत जाते तो वो ओपन एरा में हर ग्रैंड स्लैम कम के कम दो बार जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाते.

जोकोविच ने कहा, "आज आपने मुझे बताया कि आप किंग ऑफ क्ले क्यों हो. मैंने ये खुद अनुभव किया है. मेरे लिए ये मैच काफी मुश्किल था, जाहिर सी बात है कि मैं जिस तरह से खेला उससे मैं खुश नहीं हूं, लेकिन मुझे एक बेहतर खिलाड़ी ने हराया है."

जोकोविच ने इस मुश्किल समय में फ्रेंच ओपन आयोजित कराने के लिए आयोजकों का शुक्रिया अदा किया. ये ग्रैंड स्लैम साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम है जो 25 मई से 7 जून के बीच खेला जाना था लेकिन कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया और अब 27 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच खेला गया.

उन्होंने कहा, "ये चार सप्ताह शानदार रहे. हर किसी के लिए स्थिति काफी मुश्किल है. हम सभी चिंतित थे कि हम खेल सकते हैं या नहीं इसलिए इसे संभव बनाने के लिए आयोजकों का शुक्रिया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details