मेलबर्न: भारतीय टेनिस खिलाड़ी दिविज शरण और उनके जोड़ीदार इगोर जेलेने ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वियों को शिकस्त दी जबकि हमवतन रोहन बोपन्ना अपने जोड़ीदार के साथ मरे रिवर ओपन से बाहर हो गए.
शरण और उनके स्लोवाकियाई जोड़ीदार ने पहले सेट में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अर्जेंटीना के गुलीरेमो दुरान और स्पेन के एलबर्ट रामोस-विनोला को 4-6, 6-3, 10-8 से हराकर 320,778 डॉलर ईनामी राशि के पुरूष युगल प्री क्वार्टरफाइनल में जगह सुनिश्चित की.
अब उनका सामना जेरेमी चार्डी और फैब्रिस मार्टिन की पांचवीं वरीयता प्राप्त फ्रांसिसी जोड़ी से होगा जिन्हें पहले दौर में बाई मिली.