नूर सुल्तान (कजाकिस्तान): भारत के दिविज शरण और उनके ग्रेट ब्रिटेन के जोड़ीदार ल्यूक बोमब्रिज ने उरुग्वे के एरियल बेहार और इक्वाडोर के गोंजालो एस्कोबार को मात दे अस्टाना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. दिविज और ल्यूक ने एक घंटे 30 मिनट तक चले मैच में 7-5, 4-6, 10-6 से यह मैच जीता.
अगले दौर में उनका सामना ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी मैक्स पर्सल और ल्यूक सेविले से होगा.
वहीं दूसरे दौर के मैच में अमेरिका के फ्रांसेस टिफोए ने दूसरी सीड सर्बिया के मियोमिर केसमानोविक को 7-5, 6-3 से हरा दिया. यह मैच एक घंटे 20 मिनट तक चला.