लंदन: भारत के टेनिस खिलाड़ी दिविज शरण और उनके ब्राजील के जोड़ीदार मार्सेलो डेमोलिनर ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के पुरुष युगल दौर के दूसरे दौर में जीत हासिल कर तीसरे दौर में जगह बना ली है.
Wimbledon: दिविज और डेमोलिनर की जोड़ी ने तीसरे दौर में बनाई जगह - ब्राजील
ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के पुरुष युगल दौर में दिविज शरण और मार्सेलो डेमोलिनर की जोड़ी ने सैंडर गिले और जोरान विलेगन को हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली.
फैंच ओपन के दौरान
इस जोड़ी ने दूसरे दौर के मैच में बेल्जियम की सैंडर गिले और जोरान विलेगन की जोड़ी को 7-6 (7-1), 5-7, 7-6 (8-6), 6-4 से मात दी.
भारत के एक और पुरुष खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनकी महिला जोड़ीदार ऑस्ट्रेलिया की सामंथा स्तोसुर को मिश्रित युगल में पहले ही दौर में हारकर बाहर होना पड़ा.
इस जोड़ी को ग्रेट ब्रिटेन की इवान होय्ट और इडेन सिल्वा की जोड़ी ने 6-4, 2-6, 6-4 से मात दी.