दिल्ली

delhi

कोरोना का हवाला देकर ओलंपिक से हटे शापोवालोव

By

Published : Jun 23, 2021, 12:22 PM IST

22 वर्षीय शापोवालोव ने ट्वीट कर कहा, "मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैं इस साल ओलंपिक में भाग नहीं लूंगा. कनाडा का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए मेरी टीम और मैंने यही फैसला किया है कि सभी की सुरक्षा के लिए यह सही फैसला होगा."

Denis Shapovalov pulls out of Olympics due to Covid fears
Denis Shapovalov pulls out of Olympics due to Covid fears

टोक्यो:विश्व के 14वें नंबर के टेनिस खिलाड़ी कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने कोरोना वायरस की वजह से सुरक्षा कारणों का हवाला देकर इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक से हटने का फैसला किया है.

22 वर्षीय शापोवालोव ने ट्वीट कर कहा, "मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैं इस साल ओलंपिक में भाग नहीं लूंगा. कनाडा का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए मेरी टीम और मैंने यही फैसला किया है कि सभी की सुरक्षा के लिए यह सही फैसला होगा."

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, "मैं भविष्य में ओलंपिक खेलों में कनाडा का प्रतिनिधित्व करने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं."

शापोवालोव ने इस बात के संकेत दिए कि उनका लक्ष्य 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना है.

पिछले सप्ताह शापोवालोव को क्विंस क्लब चैंपियनशिप में ग्रेट ब्रिटेन के कैमरून नूरी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. शापोवालोव ने इस महीने अपने कंधे को आराम देने के लिए फ्रेंच ओपन से हटने का फैसला किया था.

इससे पहले, स्पेन के राफेल नडाल ने भी ओलंपिक से हटने का फैसला किया था.

टोक्यो ओलंपिक का आयोजन अगले महीने 23 तारीख से आठ अगस्त तक होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details