दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियन ओपन में देरी से मुझे फिट होने में मदद मिली : सेरेना

सेरेना विलियम्स ने कहा, "अगर मैं रेगुलर सीजन में होती, तो मुझे नहीं पता कि मैं यहां होती या नहीं. एड़ी जैसी चोट बहुत खराब होती है. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी सोचा नहीं था कि यह इतना लंबा चलेगा.''

Serena Williams
Serena Williams

By

Published : Feb 1, 2021, 9:12 PM IST

मेलबर्न: अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन के देरी से शुरू होने से उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए फिट होने में मदद मिली है. एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियन ओपन का आगाज 8 फरवरी से होगा और यह 21 फरवरी तक चलेगा. कोरोना के कारण हार्ड कोर्ट के इस इवेंट का आयोजन जनवरी की बजाय फरवरी में हो रहा है. खिलाड़ियों के क्वारंटीन में रहने के कारण इसके आयोजन में देरी हुई है.

आठ बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन सेरेना के पास टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग में सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने और मारग्रेट के रिकॉर्ड 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा.

सेरेना पिछले साल सितंबर में अमेरिकी ओपन के दौरान चोटिल हो गई थी. उन्होंने कहा कि इस चोट से उबरने के लिए उन्हें अधिक समय की जरूरत थी. सेरेना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले अभ्यास मैच में जीत दर्ज करके साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी मजबूत कर ली है.

39 साल की सेरेना ने अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया की डारिया गावरिलोवा को 6-1, 6-4 से मात दी. उन्होंने मैच के बाद कहा, "अगर मैं रेगुलर सीजन में होती, तो मुझे नहीं पता कि मैं यहां होती या नहीं. एड़ी जैसी चोट बहुत खराब होती है. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी सोचा नहीं था कि यह इतना लंबा चलेगा.''

ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारी के लिए खेले जा रहे टूर्नामेंट में सेरेना विलियम्स ने दर्ज की आसान जीत

उन्होंने कहा, "निश्वित रूप से मैं इसके बारे में सोच रही थी लेकिन अब मैं यहां हूं.''

सेरेना ने 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपना 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details