मेलबर्न: अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन के देरी से शुरू होने से उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए फिट होने में मदद मिली है. एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियन ओपन का आगाज 8 फरवरी से होगा और यह 21 फरवरी तक चलेगा. कोरोना के कारण हार्ड कोर्ट के इस इवेंट का आयोजन जनवरी की बजाय फरवरी में हो रहा है. खिलाड़ियों के क्वारंटीन में रहने के कारण इसके आयोजन में देरी हुई है.
आठ बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन सेरेना के पास टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग में सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने और मारग्रेट के रिकॉर्ड 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा.
सेरेना पिछले साल सितंबर में अमेरिकी ओपन के दौरान चोटिल हो गई थी. उन्होंने कहा कि इस चोट से उबरने के लिए उन्हें अधिक समय की जरूरत थी. सेरेना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले अभ्यास मैच में जीत दर्ज करके साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी मजबूत कर ली है.