ब्यूनस आयर्स : पूर्व वर्ल्ड नंबर-3 अर्जेटीना के टेनिस खिलाड़ी हुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक तक वो अपनी चोट से पूरी तरह से उबर जाएंगे.
ये भी पढ़ें- प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी करते हुए जीते रोजर फेडरर, डेन इवान्स को हराया
डेल पोत्रो को 2019 में लंदन में एटीपी 500 टूर्नामेंट के दौरान घुटनों में चोट लग गई थी. उन्हें नौ महीने के अंदर दूसरी बार चोट लगी थी और इस कारण वो जून 2019 के बाद से एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं.
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल अगस्त में स्विट्जरलैंड में उनके घुटने का ऑपरेशन हुआ था.
डेल पोत्रो ने बुधवार शाम को मीडिया से कहा, "मुझे लगता है कि ये मेरा साल है. ओलंपिक खेल मुझे वो प्रेरणा दे रहे हैं जिसकी मुझे जरूरत है. घुटने में मुझे काफी दर्द हो रहा है लेकिन मैं अभी अपना करियर खत्म करने के लिए तैयार नहीं हूं. मुझे लगता है कि मेरे पास देने के लिए अधिक है और इसीलिए मैं कोशिश करता रहूंगा."
ओलंपिक में टेनिस के मुकाबले 24 जुलाई से एक अगस्त तक खेले जाएंगे. डेल पोत्रो लंदन 2012 ओलंपिक में कांस्य और रियो 2016 ओलंपिक में रजत पदक जीत चुके हैं.