दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वर्ल्ड नं 1 नोवाक जोकोविच चोट के कारण हुए यूएस ओपन से बाहर - US Open

यूएस ओपन में वर्ल्ड नंम्बर 1 नोवाक जोकोविच पुरूष एकल वर्ग के प्री-क्वॉटरफाइनल मैच के दौरान चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. जिसकी वजह से स्टैन वावरिंका को वॉकओवर मिल गया है. जोकोविच को तीसरे सेट के दौरान कंधे में चोट आने के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.

novak dJokovic

By

Published : Sep 2, 2019, 1:35 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 2:51 PM IST

न्यूयार्क सिटी : अमेरिका में खेले जा रहे यूएस ओपन में वर्ल्ड नंम्बर 1 नोवाक जोकोविच पुरूष एकल वर्ग के प्री-क्वॉटरफाइनल मैच के दौरान चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. जिसकी वजह से 23वीं सीड और 2016 के चैम्पियन स्विट्जरलैंड के स्टैन वावरिंका को वॉकओवर मिल गया है. वावरिंका अब क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए है. उनका अगला मुकाबला रूस के दानिल मेदवेदेव से होगा. जोकोविच को तीसरे सेट के दौरान कंधे में चोट आने के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.

नोवाक जोकोविच
मैच की शुरूआती 2 सेटों में जोकोविच हार गए थे जिसके बाद तीसरे सेट में उनके कंधे में चोट आ गई और उन्होनें गेम को वहीं छोड़ने का फैसला किया. जोकोविच को जब चोट लगी तब वावरिंका मैच में 6-4, 7-5, 2-1 से लीड कर रहे थे. उसके बाद जोकोविच ने फैसला किया की, वह चोट के कारण मैच पूरा नहीं खेल पाएंगे और मैदान छोड़ कर चले गए.

वर्ल्ड नंम्बर 1 नोवाक जोकोविच बीते एक साल से उम्दां फार्म में चल रहे हैं उन्होंने पिछले पांच ग्रैंडस्लैम खिताबों में से 4 अपने नाम किये हैं. जोकोविच के नाम कुल 16 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं. इस साल जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया था. वे पिछले साल यूएस ओपन के भी विजयता रहे हैं.

Last Updated : Oct 3, 2019, 2:51 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details