मेलबर्न: विश्व रैंकिग के नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी और मौजूदा चैम्पियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
टॉप सीड जोकोविच ने मंगलवार को चार सेटों तक चले क्वार्टर फाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को शिकस्त दी. जोकोविच ने तीन घंटे और 30 मिनट तक चले मुकाबले में छठी सीड ज्वेरेव को 6-7, 6-2, 6-4, 7-6 से मात दी.