नूर सुल्तान (कजाकिस्तान) :भारत ने यहां के नेशनल टेनिस सेंटर में जारी डेविस कप के एशिया-ओसेनिया के पहले राउंड में पाकिस्तान पर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारत ने शुक्रवार को मुकाबलों के पहले दिन अपने दोनों एकल मुकाबले जीते थे और फिर शनिवार को भारत ने युगल मुकाबला जीतकर एक लिहाज से यह मैच जीत लिया है.
भारत के लिए शनिवार को जीवन नेदुनचेझियान और लिएंडर पेस ने युगल मुकाबले में अब्दुल रहमान और शोएब मोहम्मद की जोड़ी को 6-1, 6-3 से हराया. यह मैच 53 मिनट चला.
इससे पहले, शुक्रवार को रामकुमार रामनाथन और सुमित नागल ने अपने-अपने मुकाबले जीत भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी थी.
DAVIS CUP : भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ा, 3-0 की अजेय बढ़त बनाई - IND VS PAK
डेविस कप के भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान पर 3-0 की अजेय बढ़त बनाई है.
DAVIS CUP
यह भी पढ़ें- Pak vs SL : हसन अली की टूटी पसली की हड्डी, टेस्ट सीरीज से हुआ बाहर
इस मुकाबले का विजेता विश्व ग्रुप क्वालीफायर के लिए क्रोएशिया जाएगा, जो छह से सात मार्च के बीच खेला जाएगा.