मियामी: डेनिल मेदवेदेव ने ऐंठन के बावजूद अपनी अंतिम दो सर्विस को बचाकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया.
मेदवेदेव ने तीसरे दौर के इस मैच में अलेक्सी पोपिरिन को 7-6 (3), 6-7 (7), 6-4 से हराया और इसे विशेष जीत बताया.
मियामी: डेनिल मेदवेदेव ने ऐंठन के बावजूद अपनी अंतिम दो सर्विस को बचाकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया.
मेदवेदेव ने तीसरे दौर के इस मैच में अलेक्सी पोपिरिन को 7-6 (3), 6-7 (7), 6-4 से हराया और इसे विशेष जीत बताया.
उन्होंने कहा, "ग्रैंडस्लैम फाइनल को लगातार सेटों में जीतकर भी उतनी संतुष्टि नहीं मिलती जितनी आज मुझे मैच प्वाइंट हासिल करने पर मिली. इस मैच को निश्चित तौर पर हमेशा याद रखूंगा."
यह भी पढ़ें- बार-बार एक ही गलती दोहरा नहीं सकते : महमुद्दुल्लाह
पुरुष वर्ग में 18वीं वरीयता प्राप्त जॉन इसनर भी आगे बढ़ने में सफल रहे. महिला वर्ग में नंबर दो नाओमी ओसाका को वाकओवर मिला लेकिन नंबर चार सोफिया केनिन विश्व में 27वें नंबर की ओंस जॉबेर से 6-4, 4-6, 6-4 से हार गई. इसनर ने 11वें वरीय फेलिक्स ऑगुर अलियासिमी को 7-6 (5), 7-6 (5) से हराया.