न्यू यॉर्क :रूस के पांचवी सीड दानिल मेदवदेव पर शनिवार को अभद्र व्यवहार करने के कारण 9000 यूएस डॉलर का जुर्नामा लगाया गया है. ऐसा व्यवहार उन्होंने शुक्रवार को यूएस ओपन में फेलिसियानो लोपेज के खिलाफ मुकाबले के दौरान किया था. हालांकि ये मुकाबला मेदवदेव ने जीत लिया था.
कुल मिला कर मेदवदेव पर 19000 यूएस डॉलर का फाइनल लगा है. 9000 डॉलर के अलावा उन पर इससे पहले अभद्र टिप्पणी के लिए 7,500 डॉलर और रैकेट तोड़ने के लिए 2,500 डॉलर का जुर्माना लगा था.
दानिल मेदवदेव पर लगा 9000 डॉलर का जुर्माना, US Open में किया था अभद्र व्यवहार
अमेरिकी ओपन में खेल भावना से विपरीत व्यवहार के कारण दानिल मेदवदेव पर कुल 19000 यूएस डॉलर का जुर्माना लगा है. इससे पहले अभद्र टिप्पणी के लिए 7,500 डॉलर और रैकेट तोड़ने के लिए 2,500 डॉलर का जुर्माना लगा था और अब फिर से उन पर 9000 यूएस डॉलर का फाइन लगा है.
daniil
यह भी पढ़ें- 'दिल्ली कैपिटल्स में अगर रविचंद्रन अश्विन आते हैं तो हमें खुशी होगी'
गौरतलब है कि अगस्त में सिनसिनाटी ओपन विजेता दानिल मेदवदेव पर पहले राउंड में अभद्र भाषा के लिए 7500 यूएस डॉलर और दूसरे राउंड में रैकेट फेंकने के लिए 2500 डॉलर का जुर्माना लगा था. जुर्माना लगने के बाद मेदवदेव ने कहा,"मैं खुद पर काम कर रहा हूं और आशा करता हूं कि अगली बार से ऐसा न हो."
Last Updated : Sep 29, 2019, 2:14 AM IST