हैदराबाद: रविवार रात को एटीपी फाइनल्स का फाइनल मैच डेनियल मेदवेदेव और डॉमिनिक थीम के बीच खेला गया था, जिसे मेदवेदेव ने जीतकर अपने नाम किया. फाइनल में रूस के डेनियल मेदवेदेव ने वर्ल्ड नंबर-3 ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम पर 4-6, 7-6 (2), 6-4 से जीत हासिल की. इसके साथ ही ना सिर्फ उन्होंने अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब जीता, बल्कि थीम के फाइनल्स जीतने के सपने को भी तोड़ दिया.
डॉमिनिक थीम को एटीपी फाइनल्स जीतने के प्रबल दावेदार माना जा रहा था. हाल में ही उन्होंने अमेरिकी ओपन भी जीता था. थीम ने सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर नोवाक जोकोविच को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. एटीपी रैकिंग की बात करें तो डॉमिनिक थीम तीसरे और डेनियल मेदवेदेव चौथे स्थान पर है.
ऑस्ट्रेलिया ओपन में इतने फीसदी लोगों के मैदान पर आने की उम्मीद कर रहे हैं जोकोविच
बताते चलें कि 2016 के बाद से ये पहली मौका है जब लगातार पांचवें साल टूर्नामेंट को एक नया चैंपियन मिला हो. 2016 में एंडी मरे, 2017 में ग्रिगोर दिमित्रोव, 2018 में एलेक्जेंडर ज्वेरेव, 2019 में स्टेफानोस सितसिपास पहली बार अपने-अपने करियर में एटीपी फाइनल्स जीतने वाले खिलाड़ी बने थे.
एटीपी फाइनल्स अपने नाम करने के साथ ही मेदवेदेव को 57 लाख डॉलर (42.27 करोड़) की प्राइज मनी के तौर पर मिले.