पेरिस : फ्रेंच टेनिस महासंघ ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते बनी अनिश्चितता के कारण वो फ्रेंच ओपन के लिए खरीदे गए टिकटों का पैसा वापस लौटा देगा. रोलां गैरां पर शुरू में ये क्ले कोर्ट टूर्नामेंट 24 मई से सात जून तक आयोजित किया जाना था, बाद में इसकी तारीखों को बदलकर 20 सितंबर से चार अक्टूबर तक कर दिया गया,
टिकट खरीदने की नई प्रक्रिया शुरू की जाएगी
फ्रेंच टेनिस महासंघ ने कहा कि, ‘‘उसने रोलां गैरां की पहले की तारीखों के लिये खरीदे गये सभी टिकटों को रद्द करने और इनका पैसा लौटाने का फैसला किया है। ’’महासंघ फ्रेंच अधिकारियों के साथ काम कर रहा है कि टूर्नामेंट में शिरकत करने वाले सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये जरूरी कदम उठाये जाए. टिकटों की राशि मई के अंत तक मिल जाएगी और अगर टूर्नामेंट आयोजित होता है तो टिकट खरीदने की नई प्रक्रिया शुरू की जाएगी.