मेड्रिड:कोरोनावायरस महामारी के कारण इस समय पूरा खेल कलैंडर रूका हुआ है और ऐसे में दुनियाभर के खिलाड़ी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों और प्रशंसकों के साथ बातचीत करके इस खाली समय का उपयोग कर रहे हैं.
स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल सोमवार को फैन्स से रूबरू हुए, जहां उन्हें तकनीक को लेकर सबसे बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा.
नडाल इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान रोजर फेडरर, एंडी मरे और मार्क लोपेज के साथ बातचीत कर रहे थे.
राफेल नडाल इंस्टाग्राम लाइव चैट पर फेडरर के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने हंसते हुए कहा कि वह यहां पर संघर्ष कर रहे थे कि कैसे वह इन टेनिस खिलाड़ियों को बातचीत के लिए सोशल मीडिया पर लाएं. स्पेनिश खिलाड़ी का मानना है कि यह उनका पहला लाइव सेशन था.
नडाल ने कहा, " जैसा कि आप देख सकते हैं कि मैं हर चीज में मुसीबत में हूं. लेकिन मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं."
इसके बाद मरे ने नडाल की बातों पर चुटकी लेते हुए कहा, " यह शानदार है. वह 52 फ्रेंच ओपन जीत सकते हैं, लेकिन इंस्टाग्राम काम नहीं करते."
बड़ी मुश्किल के बाद नडाल आखिरकार फेडरर को इंस्टाग्राम पर लाने में सफल रहे. फेडरर ने आते ही अपने घुटने की सर्जरी के बारे में बताया, जोकि फरवरी में हुआ है.
स्विस मास्टर ने कहा कि जिस तरह से इसमें सुधार हो रहा है, उससे वह खुश हैं.
कोरोनावायरस के कारण सभी तरह की टेनिस गतिविधियां 13 जुलाई तक के लिए स्थगित है.
बता दें कि कोरोनावायरस से पूरी दुनिया पीड़ित है. दुनियाभर में अब तक एक लाख 70 हजार 439 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 24 लाख 81 हजार 528 से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
ये आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 6 लाख 47 हजार 734 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.