वॉशिंगटन: WHO द्वारा महामारी घोषित हो चुके कोरोनावायरस के कारण सभी पुरुष और महिला पेशेवर टेनिस टूर्नामेंट 7 जून तक स्थगित कर दिए गए हैं. ATP और WTA ने घोषणा की कि क्लेकोर्ट का पूरा सत्र पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं होगा. इससे एक दिन पहले फ्रेंच ओपन ने घोषणा की थी कि मई में क्ले कोर्ट पर होने वाला वर्ष का ये दूसरा ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट सितंबर तक स्थगित कर दिया गया है.
ATP और WTA टूर ने पिछले सप्ताह कहा था कि वो अप्रैल के आखिर या मई के शुरू तक टूर्नामेंटों को निलंबित कर सकते है. नई घोषणा के बाद जिन टूर्नामेंट पर असर पड़ेगा उनमें पुरुष और महिलाओं के मैड्रिड और रोम टूर्नामेंट भी शामिल हैं.
जिन टूर्नामेंट को रद किया गया है उनमें WTA के स्ट्रासबोर्ग (फ्रांस) और रबात (मोरक्को) तथा ATP के म्यूनिख, पुर्तगाल, जेनेवा और फ्रांस के लियोन में होने वाले टूर्नामेंट शामिल हैं.
दोनों टूर के आयोजकों ने कहा कि आगामी नोटिस तक रैंकिंग ऐसी ही बनी रहेगी और उसमें कोई बदलाव नहीं होगा. अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने अपने निचली श्रेणी के टूर्नामेंट को 7 जून तक रद कर दिया है.
स्थगित हुए टूर्नामेंट के जानकारी
टेनिस महासंघों के अलावा कई टेनिस खिलाड़ियों ने भी अपनी ओर से लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश की है इस कोशिश में पूर्व विंबलडन चैम्पियन महिला टेनिस खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने कहा है कि उन्होंने कोरोनावायरस जैसी आपदा में अपने देश को मेडिकल उपकरण देने का फैसला किया है. हालेप ने ट्वीट कर बताया, "इस मुश्किल समय में हम अपने मेडिकल कर्मचारियों के शुक्रगुजार हैं. मैं अपने देश की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हूं और मैंने मेडिकल सामग्री देने का फैसला किया है."
हालेप ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, "ये एक सही मौका है, जहां हम बता सकते हैं कि हम अपने जीवन और हमारे आस-पास रह रहे लोगों को लेकर जिम्मेदार हैं."
उन्होंने कहा, "एक ओर जहां हम घर पर हैं, वहीं डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ बीमारी से पीड़ित लोगों की मदद करने और उनकी जान बचाने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं."