पेरिस: अमेरिका की डेनियले कोलिन्स यहां जारी फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं.
वर्ल्ड नंबर-57 कोलिन्स ने वर्षा बाधित प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 30वीं सीड ओंस जेबुर को 6-4, 4-6, 6-4 से हराकर पहली बार टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की.
इस मुकाबले की शुरुआत सोमवार को हुई थी, लेकिन बारिश के कारण ये मंगलवार को जाकर पूरा हुआ. कोलिन्स ने एक घंटे और 58 मिनट में ट्यूनीशिया की जेबुर को मात दी.
क्वार्टर फाइनल में अब कोलिन्स का सामना बुधवार को हमवतन और ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन सोफिया केनिन से होगा. सोफिया टूर्नामेंट में चौथी सीड खिलाड़ी हैं.
वहीं, वर्ल्ड नंबर-131 अर्जेंटीना की नाडिया पोद्रोस्का ने मंगलवार को खेले गए महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में तीसरी सीड एलिना स्वितोलिना को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. उन्होंने एक घंटे और 19 मिनट में ये मुकाबला अपने नाम किया.