दुबई :कोको गॉफ ने दो मैच प्वाइंट बचाने के बाद वापसी करके दुबई टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे दौर में जगह बनाई.
अमेरिका की 16वर्ष की गॉफ ने एकटेरिना अलेक्सांद्रोवा को 7-6 (3), 2-6, 7-6 (8) से पराजित किया. वह तीसरे सेट में एक समय 5-1 से आगे चल रही थी लेकिन उन्होंने एकटेरिना को वापसी का मौका दिया. दसवें गेम में गॉफ के पास चार मैच प्वाइंट थे लेकिन एकटेरिना ने मैच को टाईब्रेकर तक खींच दिया.
गॉफ ने इसके बाद टाईब्रेकर में दो मैच प्वॉइंट बचाए और फिर अंतिम तीन अंक जीतकर दो घंटे 40 मिनट चले मैच को अपने नाम किया.