दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोको गॉफ दो मैच प्वॉइंट बचाकर दुबई ओपन के दूसरे दौर में पहुंचीं - Coco Gauff latest news

गॉफ ने इसके बाद टाईब्रेकर में दो मैच प्वॉइंट बचाए और फिर अंतिम तीन अंक जीतकर दो घंटे 40 मिनट चले मैच को अपने नाम किया.

Coco Gauff
Coco Gauff

By

Published : Mar 8, 2021, 10:41 AM IST

दुबई :कोको गॉफ ने दो मैच प्वाइंट बचाने के बाद वापसी करके दुबई टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे दौर में जगह बनाई.

अमेरिका की 16वर्ष की गॉफ ने एकटेरिना अलेक्सांद्रोवा को 7-6 (3), 2-6, 7-6 (8) से पराजित किया. वह तीसरे सेट में एक समय 5-1 से आगे चल रही थी लेकिन उन्होंने एकटेरिना को वापसी का मौका दिया. दसवें गेम में गॉफ के पास चार मैच प्वाइंट थे लेकिन एकटेरिना ने मैच को टाईब्रेकर तक खींच दिया.

गॉफ ने इसके बाद टाईब्रेकर में दो मैच प्वॉइंट बचाए और फिर अंतिम तीन अंक जीतकर दो घंटे 40 मिनट चले मैच को अपने नाम किया.

चोटी की आठ खिलाड़ियों को पहले दौर में बाई मिली है. रविवार को खेले गए अन्य मैचों में ओंस जाबेर ने कैटरीना सिनियाकोवा को 6-2, 6-3 से जबकि बारबोरा क्राजिसकोवा ने 16वीं वरीय मारिया सकारी को 6-2, 7-6 (4) से पराजित किया.

यह भी पढ़ें- क्या पंत के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद खत्म हुआ रिद्धिमान साहा का करियर?

रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने वांग क्वियांग पर 6-4, 1-6, 6-5 से जीत हासिल की. अनास्तासिया सेवास्तोवा और अलाइज कार्नेट भी दूसरे दौर में पहुंच गयी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details