पेरिस : उभरती हुई स्टार खिलाड़ी कोको गौफ को पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीतने के बाद बुधवार को यहां लग्जमबर्ग में अना ब्लिंकोवा के खिलाफ पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा.
रूस की आठवीं वरीय ब्लिंकोवा ने पहले दौर के मुकाबले में 6-4, 6-0 से आसान जीत दर्ज की.
लग्जमबर्ग ओपन के पहले ही दौर में हारीं गौफ
अमेरिका की युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गौफ को लग्जमबर्ग ओपन के पहले ही दौर में अना ब्लिंकोवा के हाथों हार का सामना करना पड़ा है.
GAUFF
ये भी पढ़े- DAVIS CUP : भारतीय टेनिस टीम ने एआईटीए से लगाई गुहार, जताई वेन्यू बदलने की इच्छा
गौफ ने रविवार को सुर्खियां बटोरी थी जब उन्होंने ऑस्ट्रिया के लिंज में 15 साल और सात महीने की उम्र में करियर का पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीता था.
गौफ ने ऑस्ट्रिया ओपन के फाइनल में येलेना ओस्टापेंको को 6-3, 1-6, 6-2 हराकर अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीता था.