दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोच मोया ने बताया नडाल ने कैसे जीता फ्रेंच ओपन फाइनल

नडाल के कोच कार्लोस मोया ने कहा है कि जब नडाल ने सुना कि फाइनल में उनका सामना सर्बिया के नोवाक जोकोविच से होगा तो वो जीत के लिए कई ज्यादा दृढ़संकल्पित थे.

Rafael Nadal
Rafael Nadal

By

Published : Jan 1, 2021, 6:44 PM IST

मेड्रिड: स्पेन के राफेल नडाल ने इस बार भी फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया. नडाल ने फाइनल में जोकोविच को 6-0, 6-2, 7-5 से हराया था और 13वां फ्रेंच ओपन तथा 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता.

कोच कार्लोस मोया के साथ नडाल

टेनिसहेड डॉट नेट ने मोया के हवाले से लिखा है, "जब उन्होंने हमसे कहा कि फाइनल इनडोर होने वाला है तो हमने सोचा कि हम यह बात नडाल से कैसे कहेंगे। मैच में 15 मिनट का समय था और फ्रांसिस्को रोइग ने उन्हें ये बात बताई." रोइग, नडाल की टीम के प्रशिक्षकों में से एक हैं.

उन्होंने कहा, "इसके बाद नडाल की प्रतिक्रिया थी कि मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैं मैच जीतने वाला हूं. नडाल ने यह बात मुझसे मैच से पहले कही थी." उन्होंने कहा, "वो जानते थे कि वह फेल नहीं होंगे. नडाल काफी विनम्र इंसान हैं. वो घमंड नहीं था. ये आत्मविश्वास था."

मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व मैनेजर टॉमी डोचार्टी का हुआ निधन

नडाल ने लगातार चौथी बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था. ये उनका कुल 20वां ग्रैंड स्लैम था और इसी के साथ उन्होंने रोजर फेडरर की बराबरी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details