दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला टेनिस : चीन ओपन के दूसरे दौर में बियांका एंड्रेस्कू - चीन ओपन

मौजूदा अमेरिका ओपन चैम्पियन बियांका एंड्रेस्कू ने चीन ओपन के महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. रोजर्स कप के बाद से यह एंड्रेस्कू की लगातार 14वीं जीत है.

China Open

By

Published : Oct 1, 2019, 12:14 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 5:45 PM IST

बीजिंग : मौजूदा अमेरिका ओपन चैम्पियन बियांका एंड्रेस्कू ने चीन ओपन के महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. कनाडाई खिलाड़ी पहली बार प्रतियोगिता में भाग ले रही है. उन्होंने तीन सेट तक चले पहले दौर के मैच में बेलारूस की अलीकसांद्रा सासनोविक को 6-2, 2-6, 6-1 से पराजित किया.

बियांका एंड्रेस्कू

एक समाचार एजेंसी के अनुसार, अगस्त में हुए रोजर्स कप के बाद से यह एंड्रेस्कू की लगातार 14वीं जीत है. दूसरे दौर में उनका सामना एलिस मर्टेस से होगा जिसे उन्होंने अमेरिका ओपन के क्वार्टर फाइनल में हराया था.

मर्टेस ने अपने पहले दौर के मैच में क्रोएशिया की पेट्रा मार्टिक को 6-2, 6-3 से हराया.

इसके अलावा, वर्ल्ड नंबर-3 यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर में जगह बना ली है.

उन्होंने एक बेहद कड़े मैच में चीन की वांग याफान को 7-6 (5), 7-6 (1) से मात दी.

दोनों सेट टाई-ब्रेकर तक गए जिसे यूक्रेन की खिलाड़ी ने 7-5, 7-1 से अपने नाम किया. अंतिम-16 में उनका सामना अनास्तासिया पाव्लीचेनकोवा और सोफिया केनिन के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा.

चीन ओपन 27 सितंबर को शुरू हुआ था और 6 अक्टुबर तक जारी रहेगा.

Last Updated : Oct 2, 2019, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details