बीजिंग: विंबलडन चैंपियन सिमोना हालेप और पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी वीनस विलियम्स को चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा.
China Open 2019: सिमोना हालेप और वीनस विलियम्स को दूसरे दौर में मिली हार - वीनस विलियम्स
चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में सिमोना हालेप और वीनस विलियम्स को हार का सामना करना पड़ा.
china open 2019
विलियम्स को स्विट्जरलैंड के नौवीं वरीयता प्राप्त बेलिंडा बेनकिक से 3-6, 6-3, 7-5 से हार का सामना करना पड़ा. वे अब अगले दौर में सातवीं वरीयता प्राप्त पेट्रा क्वितोवा और क्रिस्टीना म्लादेनोविच में से किसी एक से भिड़ेगीं.
पीठ की समस्या से जूझ रही दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी 28 वर्षीय हालेप को रूस की एकतेरिना अलेक्जेंड्रोवा के हाथों हार का सामना करना पड़ा. 64 मिनट तक चले इस मुकाबले में एकतेरिना ने हालेप को 6-2, 6-3 से हराया.
Last Updated : Oct 2, 2019, 4:07 PM IST