दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चेन्नइयन एफसी ने इसाक, बेर्नाड और क्रिस हर्ड को किया रिलीज - चेन्नइयन एफसी

मिडफील्डर इसाक वानमालसावमा, गोलकीपर निखिल बेर्नाड और क्रिस हर्ड को चेन्नइयन एफसी ने अपने करार से मुक्त कर दिया है.

चेन्नइयन एफसी

By

Published : Jul 6, 2019, 2:57 PM IST

Updated : Jul 6, 2019, 3:05 PM IST

चेन्नई: इंडियन सुपर लीग क्लब चेन्नइयन एफसी ने मिडफील्डर इसाक वानमालसावमा और क्रिस हर्ड तथा गोलकीपर निखिल बेर्नाड को मुक्त कर दिया है.

इसाक ने जहां परमानेंट ट्रांसफर के तहत जमशेदपुर एफसी का रुख किया है वहीं हर्ड और निखिल ने अपना करार खत्म होने के बाद चेन्नइयन एफसी से अलग होने का फैसला किया है.

इसाक वानमालसावमा

मिजोरम के मिडफील्डर इसाक ने अघोषित रकम के साथ जमशेदपुर एफसी के साथ करार किया है. साल 2018-19 में इसाक ने एफसी पुणे सिटी से चेन्नइयन एफसी का रुख किया था.

चेन्नइयन एफसी

हर्ड ने 2018-19 सीजन के मध्य में चेन्नइयन सिटी का रुख किया था. वो आईएसएल में पांच मैच खेले थे. इसी तरह निखिल ने गोकुलम केरला एफसी के लिए खेलने के बाद चेन्नइयन एफसी का रुख किया था. हालांकि वो सीनियर टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेल सके.

Last Updated : Jul 6, 2019, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details